दूरदर्शन पर पढ़ रहे है छात्र

मधेपुरा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं यूनिसेफ के सहयोग से दूरदर्शन पर सोमवार से कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। सरकार का प्रयास है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं महामारी के लॉकडाउन की अवधि में अपने वर्ग कक्ष के पाठ्यक्रम की पढ़ाई सुगमता पूर्वक कर सके। इससे समयानुसार कक्षाओं में पढ़नेवाले छात्र-छात्रा अपनी पाठ्यक्रमों को पूरी कर सके। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दूरदर्शन पर बीते 20 अप्रैल से ही मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत कक्षा नवमी और दसवीं की पढ़ाई जारी है। अब कक्षा छठी से लेकर आठवीं और 11 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए चार मई से पढ़ाई शुरू की गई है। दूरदर्शन पर कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई सुबह नौ बजे से 10 बजे तक चलेगा। वहीं कक्षा 11 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई सुबह 10 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक चलेगा। जबकि कक्षा नवमी से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई 20 अप्रैल से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। लेकिन विद्यार्थियों के हित को देखते हुए कक्षा नवमी से लेकर 12 वीं कक्षा की पढ़ाई का प्रतिदिन पुन: प्रसारित किया जाएगा। नवमीं एवं दसवीं कक्षा की पढ़ाई का पुन: प्रसारण दोपहर तीन बजे से चार बजे एवं 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा की पढ़ाई संध्या चार बजे से संध्या पांच बजे तक की जाएगी। 

राशन देने में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार