आपसी विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या

मधेपुरा। सदर थाना अंतर्गत बराही गांव में बुधवार को नाले का पानी घर के आगे फेकने का विरोध करने पर 65 वर्षीय अधेड़ महिला दुलारी देवी को पड़ोसी ने बांस बल्ला से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही मृतका के दिव्यांग पुत्र को भी पीटकर जख्मी कर दिया। हमलावर पुलिस के आने से पहले घर छोड़ गांव से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतका के शव को पोस्टमार्टम करवाया।

जानकारी के अनुसार, मृतका दुलारी देवी बराही गांव के वार्ड संख्या छह की निवासी थी। मृतका के पुत्र जख्मी अरुण साह ने बताया कि वह घर के आगे अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी बीच पड़ोसी बलराम स्वर्णकार नाली का पानी और गंदगी निकल घर के आगे फेंक दिया। गंदगी और गंदा पानी से बदबू आने के बाद उनकी मां ने बलराम से शिकायत की। इसी बात पर बलराम स्वर्णकार, रवेन स्वर्णकार, सवेन स्वर्णकार व विजय स्वर्णकार ने मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख अपनी दुकान बंद कर मां को वहां से हटाने गया तो सभी मिलकर बांस-बल्ले से पिटाई शुरू कर दी। वह किसी प्रकार मौके से जान बचाकर भाग गया। लेकिन सभी ने पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी। हत्या की सूचना सदर थाना को देने के बाद सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली।
लॉकडाउन से बाजार ठप, अरबों के कारोबार का नुकसान यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजन द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार