सीएसपी लूटकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

मधेपुरा। बिहारीगंज थानाक्षेत्र के मधुकरचक से परमानंदपुर जाने वाली सड़क पर बांसबाड़ी के समीप बीतें दिनों सीएसपी संचालक के भाई से लगभग दो लाख रुपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले पुलिस ने अनीष कुमार पिता अरूण यादव साकिन लश्करी थाना उदाकिशुनगंज को बिहारीगंज थानाक्षेत्र के मधुकरचक से गिरफ्तार किया है। लूटकांड में संलिप्त एक अन्य बदमाश कुणाल मिश्रा को भी उदाकिशुनगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों उदाकिशुनगंज के हरेली के समीप मवेशी व्यपारी से लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान ग्रामीणों के हत्थे चढ़े तीन बदमाशों में दो बदमाश मुरारी यादव उर्फ शुभम एवं मधुकरचक निवासी आशीष कुमार सिंह लक्ष्मीपुर लालचंद के सीएसपी संचालक हीरा कुमार शर्मा के भाई राजन कुमार एवं अंकित कुमार सौरभ से लूट की घटना में शामिल रहने की बात कबूल किया था। दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान अनीष की संलिप्तता रहने का खुलासा किया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी। मालूम हो कि 17 फरवरी की संध्या लक्ष्मीपुर लालचंद के एसबीआइ ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक हीरा कुमार शर्मा अपने भाई राजन कुमार और अंकित कुमार सौरभ को एक लाख 59 हजार छह सौ का चेक देकर एसबीआइ एएमवाइ शाखा बिहारीगंज भेजा था। शाखा कर्मी ने संध्या के समय राशि का भुगतान किया गया। वहीं दो व्यवसायी से बकाया राशि 59 हजार वसूलकर कर कुल दो लाख 13 हजार छह सौ रूपये बैंग में रखकर सड़क मार्ग से बाइक लेकर लक्ष्मीपुर लालचंद ग्राहक सेवा केन्द्र जा रहा था। इसी क्रम परमानंदपुर के पास बांसबाड़ी के नजदीक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोककर हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा बैंग छीन लिया था।

3600 परिवारों के बीच किया गया मास्क एवं साबुन का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार