बारिश से किसान खुश, सड़कों पर जमा हुआ पानी

नवादा । पिछले दो दिनों से मौसम ने अपना मिजाज को बदल दिया। दो दिनों से रह रहकर बारिश हो रही है। आसमान में काले काले बादल छाए हुए हैं। मेघ गर्जन हो रही है। तापमान में भी गिरावट आई है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। फिलहाल मृगीसरा नक्षत्र चल रहा है। खेती बारी का समय आ गया है। इन दिनों वर्षा होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखा जा रहा है। प्रखंड के किसान कृषि कार्य में लग गए है। पड़रिया निवासी किसान अखिलेश कुमार सुमन कहते है कि इस नक्षत्र में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है,अच्छी बारिश होने की संभावना जगी है । अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेतों की जोताई शुरू नहीं हो रही थी, जिससे खेतों में धान का बिचड़ा नहीं बोया जा सका था। आद्र्रा नक्षत्र का इंतजार है, इस नक्षत्र में अच्छी बारिश होगी तो खेतों में धान का बिचड़ा बोया जाएगा। इधर, बारिश होने से नारदीगंज मेन रोड पर बने गड्ढे में जल जमाव हो गया है। सड़क पर कीचड़ भी पसर गया है। जिससे आने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। वही सड़क पर बने गड्ढे में पानी का जमाव रहने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है।

कोरोना को मात देकर 14 लोग लौटे घर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार