जिले में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव

नवादा । जिले में मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोनों कौआकोल और नवादा सदर प्रखंड के रहने वाले हैं। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है। इस प्रकार जिले में अबतक संक्रमितों की कुल संख्या संख्या 184 हो गई है। हालांकि 165 लोग कोरोना से जंग जीत कर अपने-अपने घर लौट चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या महज 19 ही बची है। डीपीआरओ ने बताया कि अबतक 3027 लोगों के सैपल लिए जा चुके हैं। जिसमें 2865 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। शेष 162 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इधर, जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिता का सबब है। बावजूद लोग संक्रमण से बचने के लिए एहतियात नहीं बरत रहे हैं। बाजार में अधिकांश लोग बगैर मास्क पहने घूमते नजर आते हैं। दुकानों में भी यही स्थिति है। अधिकांश दुकानदार, उनके कर्मी व ग्राहक बगैर मास्क पहने खरीद-बिक्री कर रहे हैं। हालांकि कई दुकानों में मास्क पहनकर दुकानदार काम कर रहे हैं। ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर भी उपलब्ध है। लेकिन ऐसे दुकानदारों की गिनी-चुनी संख्या है। अधिकांश दुकानों में लापरवाही साफ देखी जा सकती है। आमजन भी पूरी तरह बेपरवाह बने हुए हैं। जिला प्रशासन और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने, साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते रहने और बेवजह भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की है। इन उपायों से ही कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

धान के बिचड़े की तैयारी में जुटे किसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार