नाले के निर्माण में लगी रोक को हटाने की मांग

नवादा । एक तरफ जिला प्रशासन मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित योजनाओं को 20 जून तक हर हाल में पूरा कराने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति पर दबाव डाल रही है, वहीं दूसरी ओर असमाजिक तत्वों के द्वारा इस कार्य मे बाधा डाल दिया जा रहा है। जिस कारण विकास कार्य बाधित हो गया है। मामला नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की बुच्ची गांव का है। बताया जाता है कि इस गांव में वार्ड क्रियान्वयन समिति व प्रबंधन समिति के माध्यम से नाला का निर्माण कराया जा रहा है। बिहार सरकार की भूमि पर नाला का निर्माण हो रहा है। वह भी सड़क के किनारे में हो रहा है। लेकिन ग्रामीण अर्जुन माहतो के द्वारा नाला निर्माण को रोककर विकास कार्य को बाधित कर दिया गया है,जिस कारण कार्य बंद हो गया है। कार्य बंद होने पर वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष वासुदेव मांझी,के अलावा ग्रामीण राजेन्द्र साव,प्रमोद कुमार,शैलेन्द्र कुमार,मदन साव,अशोक प्रसाद,वीरेन्द्र कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर नाला निर्माण कार्य में लगी रोक को हटाने की मांग किया है,ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सकें।

धान के बिचड़े की तैयारी में जुटे किसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार