आवेदन जमा करने के दो साल बाद भी नहीं मिला राशन कार्ड

नवादा । कौआकोल प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कराए दो साल बीत गए पर अभी तक लोगों को राशन कार्ड नहीं मिले हैं। अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नतीजतन, ग्रामीण राशन और केरोसिन से वंचित हैं।

मो. सलीम, सुरज नोनियां, मन्टू सिंह, चंचला देवी, आशा देवी, मालती देवी, गायत्री देवी तथा रेखा देवी सहित दर्जनों आवेदकों ने बताया कि 2017 और 2018 में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा किए गए थे। सभी आवेदनों का क्या हुआ, इसका कोई अता-पता नहीं है। संबंधित कार्यालय में जाकर जब इसके बारे में जानकारी मांगी जाती है तो जांच चल रहा है कहकर उपभोक्ताओं को टरका दिया जाता है। रुपये खर्च करने के बाद भी सरकारी राशन-केरोसिन नहीं मिल रहा है। आवेदकों का आरोप है कि पहुंच वाले लोगों को पिछले दरवाजे से कार्ड मुहैया कराया जा रहा है। आवेदकों ने डीएम से गुहार लगाते हुए राशन-केरोसिन से वंचित लोगों को कार्ड मुहैया कराने की मांग की है।
महुआ शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार, दो बाइक जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार