चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक जताया आक्रोश

नवादा । विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर के प्रजातंत्र चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। बाद में दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले नगर के हाटपर से विहिप के जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आमजनों से चाइनीज सामान के बहिष्कार करने की अपील की गई। विहिप नेता जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि चीन ने कायराना हरकत की है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। चीन की इस हरकत से पूरे भारत में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को सबक सिखाएं। बजरंग दल के जिला संयोजक विनय भाई ठाकरे ने आमजनों से शहीद जवानों के सम्मान में चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील की। विरोध जताने वालों में अतुल सिन्हा, सूरज प्रताप, राणा अभिषेक, अरुण तिवारी, संकेत पांडेय, चंदन भगत, अनीश सिंह, विजय मिश्रा, श्रवण, आशीष, अभिषेक आदि मौजूद थे।

बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार