सावधानी बरतें, मलेरिया से सुरक्षित रहें

नवादा । जिले में मलेरिया बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार रथ निकाला गया। गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि सावधानी बरतें, मलेरिया से सुरक्षित रहें। सभी सरकारी अस्पतालों में जांच और उपचार उपलब्ध है।

बीमारी से संबंधित लक्षण पाए जाने पर अविलंब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाएं और इलाज कराएं। जिला वैक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक से 30 जून तक मलेरिया माह चलाया जाता है। इस अवधि में लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में जाकर प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। मौके पर जितेंद्र कुमार, कुमार जय, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
नहर में भरी है गाद, सैकड़ों गांवों के खेतों तक नहीं पहुंचेगा पर्याप्त पानी यह भी पढ़ें
---------------
बीमारी के लक्षण
ठंड लगना, कंपकपी, सिरदर्द, उल्टी एवं चक्कर आना, तेज बुखार एवं अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना। ऐसा प्रतिदिन या एक दिन बीच करके या निश्चित अंतराल के बाद होना, मलेरिया बीमारी के गंभीर लक्षण हैं।

----------------
बरतें सावधानी
-घर एवं आसपास बने गड्ढों, नालियों, बेकार पड़े खाली डिब्बे, गमलों, टायर-ट्यूब में पानी जमा नहीं होने दें
-जमे हुए पानी में मिट्टी तेल की कुछ बूंद अवश्य डाल दें
- सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली क्रीम या अगरबत्ती का प्रयोग करें
- डीडीटी या एसपी छिड़काव में कर्मियों को सहयोग प्रदान करें
- लक्षण मिलने पर चिकित्सक से अविलंब संपर्क करें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार