सात निश्चय योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करें: डीएम

नवादा । समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीएम यशपाल की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि नल का जल एवं पक्की नली-गली के लक्ष्य के अनुसार कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। प्रखंडवार नल जल योजना एवं पक्की नली गली योजना की समीक्षा विस्तृत रूप से की गई। उन्होंने कहा कि राशि ट्रांसफर में तेजी लाएं। साथ ही कार्य योजना का एमभी बुक करें। लोहिया स्वच्छता बिहार मिशन की समीक्षा के क्रम में अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों में जहां शत प्रतिशत शौचालय आच्छादित नहीं हुआ है, वहां 374 सामुदायिक शौचालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त है। सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का 106 कार्य योजना प्रगति पर है। 35 पूर्ण हो चुके हैं।

पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने से परेशानी यह भी पढ़ें
आवास योजना समीक्षा क्रम में बताया गया कि पीएनएवाई ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में 21400 आवास पूर्ण हो चुके हैं। लक्ष्य के 88 प्रतिशत आवास बन चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2749 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जो लक्ष्य का 43 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ग्राम आवास योजना अंतर्गत 460 बने, जो लक्ष्य का 71 प्रतिशत है। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार