पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने से परेशानी

नवादा । प्रखंड की पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने से लोगों को जाति, आवासीय व आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय दौड़ना पड़ रहा है। वर्ष 2019 में 26 जनवरी से पंचायतों में आरटीपीएस सेवा शुरू होनी थी। इसके लिए प्रखंड की सभी पंचायतों में आरटीपीएस कार्यालय के लिए पंचायत, सामुदायिक व मनरेगा भवन को रंग रोगन कर दुरुस्त भी कर लिया गया था। वहां आरटीपीएस काउंटर खुलने पर ग्रामीणों को इन प्रमाण पत्रों को बनवाने में आसानी होती। आरटीपीएस कार्यालय में कम्प्यूटर, यूपीएस, प्रिटर, इंटरनेट, बिजली कनेक्शन, एक्सटेंशन वोर्ड, कंप्यूटर टेबल, कुर्सी, सीएफएल बल्व, पंखा, ट्रे, अलमीरा, रैक,र जिस्टर, गिलास तथा जग की व्यवस्था होनी थी। वहीं कार्यालय के बाहर आवेदकों के लिए शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षा स्थल ( कुर्सी),दिव्यांगों के लिए रैम्प, नोटिस वोर्ड, काउंटर पर शेड की व्यवस्था करनी थी। संसाधनों का इंतजाम नहीं होने के कारण आरटीपीएस काउंटर नहीं खुल सका। नतीजतन पंचायत के लोगों जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। हालांकि, आरटीपीएस कार्यालय में तैनात रहने वाले कार्यपालक सहायकों बहाली भी हो चुकी है, जिनसे अन्य काम कराए जा रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार