हिसुआ में युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हिसुआ : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के 20 वर्षीय युवक सावन कुमार की हत्या गुरुवार की रात कर दी गई। मृतक अमरेंद्र सिंह उर्फ चुनचुन का पुत्र था। गांव से बाहर गुफा पर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार की सुबह उसका शव पाया गया। हत्या में उसके दोस्तों की ही संलिप्तता सामने आ रही है। गांव के ही एक संदिग्ध युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने चप्पल, मोबाइल, बेल्ट एवं गमछा आदि बरामद किया है। इधर, हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हिसुआ-नवादा पथ को जाम कर दिया। स्थानीय अधिकारियों के समझाने-बुझाने का कोई असर ग्रामीणों पर नहीं पड़ा। लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। बताया जाता है कि मृतक सावन अपने दोस्तों के साथ प्राय: गुफा स्थित शिव मंदिर में बैठता था। वहां कुछ युवक गांजा वगैरह पीया करते थे। गुरुवार की शाम वह अपने ग्रामीण मित्र हैप्पी व अन्य दोस्तों के साथ शिव मंदिर पहुंचा था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। रात में बारिश होने के कारण स्वजनों ने खोजबीन भी नहीं किया। शुक्रवार की सुबह भी उसके घर वापस नहीं लौटने पर स्वजन परेशान हो गए और खोजबीन आरंभ किया। पिता अमरेंद्र सिंह सभी संभावित ठिकाने को तलाशने लगे। इसी क्रम में गुफा स्थित शिव मंदिर प्रवेश किया तो पुत्र का शव पड़ा देखा। --------------- बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण - बेटे का शव देख पिता के रोने की आवाज के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास पहुंच गए। अन्य स्वजन भी पहुंचे। स्वजनों का विलाप से वहां का माहौल गमगीन हो गया। गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना हिसुआ थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ------------------ बरामद हुआ मोबाइल, चप्पल व गमछा - पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल, चप्पल, गमछा आदि बरामद किया। वहां रहे मृतक के स्वजनों एवं ग्रामीणों ने मोबाइल एवं अन्य सामान की पहचान करते हुए बताया कि यह उसी के गांव के हैप्पी का है। ग्रामीणों की निशानदेही पर पुलिस ने हैप्पी को उसके घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ------------------- ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - घटना में शामिल सभी आरोपितों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी व वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर मृतक के स्वजनों एवं ग्रामीणों ने हिसुआ-नवादा पथ को बलियारी गुफा के समीप सड़क पर रखकर जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार जाम हटाने के आग्रह का असर ग्रामीणों पर नहीं पड़ा। ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। ---------------------- शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं - मृतक सावन के शरीर के बाह्य भाग पर जख्म, चोट आदि के निशान नहीं पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस शुरूआती जांच में हत्या की वजह को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के पीछे रहे कारण का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, सभी बिदुओं पर जांच चल रही है। -------------------- जाम से यात्रियों को हुई परेशानी - हिसुआ-नवादा मुख्य पथ जाम रहने से गया, राजगीर व नवादा की ओर-आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। करीब चार घंटे तक जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। उग्र लोगों को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रोह के अनुसूचित टोले में बारिश का पानी घुसा, ग्रामीणों ने सड़क काटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार