एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से विद्यालय में किया गया पौधारोपण

मेसकौर : एचडीएफसी बैंक नवादा के सौजन्य से शनिवार को इंटर विद्यालय हिसुआ के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक नवादा कुमुद रंजन ने किया। उन्होंने बताया कि वृक्ष मानव जीवन का अनमोल धरोहर है। इसे संभाले रखना हम सबों का दायित्व है। आज के आधुनिक समय में जितनी रफ्तार से सड़क एवं भवन का निर्माण किया जा रहा है, उतनी ही रफ्तार से जंगलों की कटाई की जा रही है। उसी का परिणाम है कि पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। जिसके कारण वर्षा समय पर नहीं हो पा रहा है। जलस्तर भी तेजी से भागता जा रहा है। अगर यही स्थिति रहा तो आने वाले समय में जल के लिए हाहाकार मच जाएगा। जल-जीवन-हरियाली के लिए सरकार भी चितित है। इसी को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार भी एक से बढ़कर एक योजना चला रखी है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि पौधारोपण से होने वाले फायदे को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व आप युवाओं को उठाना होगा। ताकि तमाम लोग इस मुहिम में जुड़कर पर्यावरण की रक्षा कर सकें। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में करीब एक सौ पौधा लगाया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य भूलेन्द्र कुमार मिश्र, प्रधान लिपिक अरविद कुमार सिंह, रात्रि सुरक्षा प्रहरी राकेश रौशन, शिक्षक मधुकान्त कुमार पाण्डेय, तरुण कुमार, रौशन कुमार, चन्दन भारद्वाज, ज्ञान प्रकाश, रवि कुमार, चन्दन कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार, गौरव कुमार सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।

राजस्व से जुड़े मामलों के निपटारे में तेजी लाने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार