राजस्व से जुड़े मामलों के निपटारे में तेजी लाने का निर्देश

नवादा : समाहरणालय में शनिवार को एडीएम ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की गई। एडीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व के कार्याें में तेजी लाएं तथा इसे और अच्छा करने का प्रयास करें। इस बैठक में मुख्य रूप से ऑनलाइन मोटेशन, अभियान बसेरा अन्तर्गत पर्चा वितरण, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, ऑन लाइन भू लगान वसूली, लोक भूमि अतिक्रमण आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि परिमार्जन पोर्टल पर दाखिल-खारिज में खाता, खेसरा, रकबा, लगान, क्रेता, विक्रेता प्रविष्टि से संबंधित शिकायत आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र करें। इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता विमल प्रसाद सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता विश्वजीत, आइटी मैनेजर दयानन्द समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार