सर्वे में गंभीर रोगियों को चिन्हित कर करें उपचार : डीएम

नवादा : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम यशपाल मीणा ने स्वास्थ्य विभाग और जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कोरोना संक्रमण पर विस्तृत चर्चा हुई। संक्रमण की रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में होम टू होम स्क्रीनिग टेस्ट सर्वे के फाइनल राउंड पर चर्चा हुई। बताया गया कि स्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में घर-घर सर्वे का कार्य किया गया था। सर्वे रिपोर्ट की मांग की गई है ताकि ये पता चल सके कि किस घर में कौन व्यक्ति किस बीमारी से पीड़ित हैं। वर्तमान में हाउस टू हाउस स्क्रीनिग टेस्ट सर्वे आशा एवं एएनएम द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार तक लगभग बीस हजार घरों में सर्वे का कार्य किया गया है। जिले भर में लगभग 4 लाख 15 हजार हाउस होल्ड हैं, जिसके सर्वे कार्य का फाइनल राउंड किया जा रहा है। डीएम ने गंभीर रोग से ग्रस्त यथा टीवी, किडनी, मधुमेह, अस्थमा, कैंसर, हर्ट, गर्भवती महिला को चिन्हित कर बीमारी का इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे में बीमारी से ग्रसित चिन्हित लोगों का रैंडमली जांच करने के लिए डब्लूएचओ, यूनिसेफ, केयर के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है, ताकि चिन्हित रोगी को उचित उपचार कर तुरंत स्वस्थ्य किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देष दिया कि जिला स्तर पर बीमारी से ग्रसित लोगों का फोल्डर बनाकर गूगल ड्राइव पर डालें एवं लिक को शेयर करें। इस कार्य में यूनिसेफ, केयर, डब्लूएचओ की सहभागिता सुनिश्चित करें। कोविड-19 से संबंधित समीक्षा के क्रम में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सु²ढ़ करने एवं सैम्पलिग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पीएचसी स्तर पर व्यवस्था को सु²ढ़ करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से उपचार हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, डीआइओ डॉ. अशोक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम, डब्लूएचओ, केयर, यूनिसेफ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व से जुड़े मामलों के निपटारे में तेजी लाने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार