जब्त ट्रक छोड़ने के मामले में थानाध्यक्ष घिरे

पकरीबरावां। 20 जून को खनन विभाग द्वारा जब्त 4 ओवरलोड बालू ट्रक छोड़ने का मामला धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। मामाले में पकरीबरावां के प्रभारी थानाध्यक्ष जेपी शर्मा की परेशानी बढ़नी तय है। विभाग के वरीय अधिकारी तक यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर जब्त बालू लोडेड चार ट्रक को किसके निर्देश पर छोड़ा गया। यदि नहीं छोड़ा गया तो जब्त सभी ट्रक कहां है। जिला खनन अधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने संबंधित मामले में एसडीपीओ पकरीबरावां को लिखित शिकायत भेजी है। जिसपर एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने थानाध्यक्ष से जवाब मांगा है। एसडीपीओ के स्पष्टीकरण पर प्रभारी थानाध्यक्ष के स्तर से सोमवार तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

सीट से अधिक यात्री मिलने पर वाहन होगा जब्त : सीओ यह भी पढ़ें
गौरतलब हो कि 20 जून को खनन विभाग ने देर रात्रि को 4 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को जब्त किया था। जिसे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अगले दिन ही रात्रि को छोड़ दिया गया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब खनन विभाग की टीम 24 जून को मुख्यालय में ट्रक का हाल लेने पहुंची। खनन विभाग के अधिकारी लाल बिहारी प्रसाद तब हतप्रभ हुए जब मुख्यालय में पहुंचे तो उन्हें प्रखंड कार्यालय में लगाए गए ट्रक गायब मिले। अब देखना यह है, कि आखिर किस प्रकार की कार्रवाई संबंधित मामले में पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी करते हैं। बताते चलें कि जब्त ट्रकों को प्रखंड परिसर में लगाया गया था। उसकी जब्ती सूची समेत वाहन की चाबी थाने को सौंप दिया गया था। परंतु अगले दिन ही वाहन प्रखंड परिसर से रात्रि में गायब हो गए थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार