भाई ने भाई को टांगा से वार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

रजौली : बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के जोगनी गांव में सगे भाई ने ही टांगा से वार कर अपने छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे स्वजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया।

घायल मोसाफिर रविदास ने बताया कि बुधवार की शाम वह मजदूरी कर अपने घर जोगनी लौटा था। इसी बीच जमीन विवाद को लेकर गोतिया पक्ष के लोगों के साथ विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद बड़े भाई कृष्णा रविदास ने टांगा से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। मारपीट करने वालों में बड़े भाई की पत्नी मुन्ना देवी, भतीजा कृष्ण रविदास, उसकी पत्नी मुना देवी, भतीजा श्रवण रविदास, भोलू कुमार, फुलवा देवी, संजू देवी व एक अन्य शामिल थे। घायल मोसाफिर ने इलाज के क्रम में अस्पताल में बताया कि उसका भतीजा श्रवण पिछले कई वर्षों से नक्सल गतिविधियों में शामिल रह रहा है। वह अक्सर 4-5 लोगों के साथ पिस्टल लेकर घर में लड़ाई झगड़ा होने पर उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने के लिए आ जाता है। बुधवार की शाम भी जमीन विवाद को लेकर घर में विवाद हुआ तो श्रवण रविदास 4-5 लोगों के साथ पिस्टल लेकर घर आ गया था। वह अक्सर जान मारने की धमकी देता है। मारपीट की घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में है और उन्होंने रजौली थाने को घटना की सूचना दी है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घायल द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
पूरे शहर की ट्रैफिक वन-वे, पार्किंग व वेंडिग जोन के लिए भी जगह तय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार