जीमेल में आई स्पैम मैसेज की बाढ़, कई यूजर ने की शिकायत

सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। सप्ताहांत के दौरान दुनियाभर के जीमेल यूजर के इनबॉक्स में स्पैम मैसेज की बाढ़ आ गई। कई यूजर ने इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

गूगल ने फो‌र्ब्स की शिकायत को स्वीकार करते हुए कहा कि मेल सेवा जीमेल पर स्पैम मैसेज (अवांछित संदेश) की अधिकता वास्तव में एक बड़ी समस्या का हिस्सा थी। इसके कारण मेल भेजने और हासिल करने में भी देरी हो रही थी। यहां तक कि कुछ संदेशों के आदान-प्रदान में काफी देर हो जा रही थी। हालांकि, इस दौरान मालवेयर और नुकसान पहुंचाने वाले स्पैम का फिल्टर चालू रहा। अब समस्या का समाधान हो चुका है।
जीमेल पर स्पैम की बाढ़ की समस्या के बारे में सबसे पहले वेबसाइट एंड्रॉयड पुलिस ने गौर किया। इस समस्या को लोग ट्विटर पर ले आए। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'जीमेल का फिल्टर खराब हो गया क्या?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या जीमेल पर मेल का वर्गीकरण करने वाला फिल्टर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है? सभी संदेश सीधे इनबॉक्स में आकर गिर रहे हैं।'

अन्य समाचार