Muzaffarpurweatherforecast : मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में आज बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpurweatherforecast : मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार में सोमवार को भी बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए जारी अलर्ट में ऐसी भविष्यवाणी की है। उधर, रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। कुछ इलाकों में अलसुबह बूंदाबांदी हुई तो कुछ इलाकों में दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। 24 घंटे के भीतर 12.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस माह अबतक कुल 42.1 मिमी औसत बारिश हो चुकी है।

बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली
इधर, रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहती रही। बीच-बीच में सूरज की तेज किरणें गर्मी का अहसास कराती रही। हालांकि, दोपहर बाद हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली। रविवार को तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। रविवार का अधिकतम औसत तापमान 32.5 व न्यूनतम औसत तापमान 21.5 डिग्री रहा। इधर, लगातार जारी वर्षा से उत्साहित किसान धान की रोपाई व बुआई, सब्जी की खेती और बागवानी की तैयारी में लगे रहे।

अन्य समाचार