LAC पर चीनी सेना ने 1-2 किलोमीटर तक पीछे हटी,टेंट और गाड़ियां हटाई

चीन ने अपने टेंट और गाड़ियों को lAC पर एक से दो किलोमीटर तक पीछे हटा लिया है. सूत्रों के मुताबिक कॉर्प्स कमांडर लेवल की मीटिंग के दौरान जिस जगह को लेकर दोनों देशों की बीच सहमति बनी थी, वहां से चीनी सेना ने टेंट, गाड़ियों और सैनिकों को 1-2 किलोमीटर तक पीछे कर लिया है.

Chinese Army has moved back tents, vehicles & troops by 1-2 km from locations where disengagement was agreed upon at Corps Commander level talks: Indian Army Sources pic.twitter.com/hamcQRaCMo
The disengagement of Indian & Chinese troops in Galwan, Ladakh has begun. This is a result of intense diplomatic, military engagement & contacts in the past 48 hours. Details are awaited. These meetings followed PM Modi's visit to Leh where a decisive & firm message was sent out.
15-16 जून की रात दोनों देशों के बीच गलवानी घाटी में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक कर्नल सहित भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे.
काफी समय से चल रहा है विवाद
पिछले साल जब आर्टिकल 370 को बेअसर करने और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का ऐलान किया गया था, उसके कुछ समय बाद ही सितंबर में लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर चीन के साथ तनाव के संकेत मिलने शुरू हो गए थे.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिछले साल 11 सितंबर को एक झड़प के बाद से, जिसमें 10 भारतीय जवान घायल हो गए थे . चीनी पक्ष झील के उत्तरी किनारे पर भारतीय गश्त को फिंगर 8 की ओर जाने से रोकने की कोशिश कर रहा था. भारत का कहना है कि क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) फिंगर 8 के साथ स्थित है, जबकि चीन पश्चिम की तरफ कुछ किलोमीटर आगे इसके होने का दावा करता है.
तनाव कम करने के लिए बातचीत का सिलसिला चल रहा था, उसी बीच 15-16 जून की रात गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया.
- लेह में दिखे 'दो मोदी'-राजनीतिज्ञ और PM, दोनों ने क्या हासिल किया?

अन्य समाचार