ज्वलेरी दुकानदार से मांगी पाच लाख की रंगदारी

नवादा । जिले के रोह बाजार के एक ज्वेलरी दुकानदार से पाच लाख रुपये की रंगदारी मागी गई है। रंगदारी की रकम की मांग चिठ्ठी और मोबाइल पर की गई है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं, पूरे परिवार को भी खत्म करने की बात कही जा रही है। ज्वेलरी दुकानदार मनोज साव से यह रंगदारी मागी गई है। रंगदारी मागने वाला व्यक्ति चिठ्ठी में अपना नाम सर्वेश महतो बता रहा है। अपने आप को झोठावीर गैंग का सरदार बता रहा है। इस बात को लेकर ज्वेलरी दुकानदार मनोज साव ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाने और एसपी को लिखित आवेदन दिया है। ज्वेलरी दुकानदार ने बताया की यह रंगदारी की चिठ्ठी आठ जुलाई को सुबह मेरे घर के शटर के अंदर मिली। यह चिठ्ठी लिफाफे में बंद थी। चिठ्ठी में लिखा गया है कि हम झोठावीर गैंग के सरदार हैं। हमें तुमसे पाच लाख रुपया चाहिए। यह राशि कल तक देनी है। तुमको हम कल शाम 5 बजे फोन करेंगे। उसके बाद रुपये लेकर कहा आना है, हम बताएंगे। यह बात किसी को नहीं बताने की हिदायत दी गई। बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है। वहीं, इस धमकी के बाद ज्वेलरी दुकानदार काफी डरा हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है। इस मामले में रोह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों की दुकानें सील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार