ENG vs WI: बेन स्टोक्स ने पहनी जिस भारतीय के नाम की जर्सी, जानिए आखिर कौन हैं वो डॉक्टर विकास कुमार?

वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन के एजेस बाउल में पहले टेस्ट मैच से पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन के वक्त बेहद खास जर्सी पहन रखी थी। इसमें विशेष ये था कि जर्सी के पीछे खिलाड़ियों के बदले डॉक्टरों, नर्सों, शिक्षकों और देखभाल करने वालों के नाम लिखे थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा ये कदम कोरोना के मद्देनजर उठाया गया, जब इस कठिन वक्त में ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कर्त्वय निभा रहे हैं।

बेन स्टोक्स ने पहनी भारतीय मूल के डॉक्टर के नाम की जर्सी
पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान नियुक्त किए गए बेन स्टोक्स ने प्रैक्टिस सेशन में डॉक्टर विकास कुमार के नाम की जर्सी पहनी हुई थी, जिसके बाद इस बात को जानने के लिए सभी की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर ये शख्स कौन है?
Our players today #raisethebat by proudly wearing the names of key workers from the cricket community who have made a huge difference during the COVID-19 pandemic. Thank You Full Story: https://t.co/8D328Ubs7x pic.twitter.com/C0Dcv6VIU4
जानिए कौन हैं डॉक्टर विकास कुमार
आपको बता दें कि डॉक्टर विकास कुमार काउंटी डरहम के एक अस्पताल में एनेस्थेटिक्स और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं, जो न्यूकासल में काउगेट क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलते हैं।
Today we #raisethebat to honour the heroes within our cricket family who have supported those in need during the past few months. Find out more
डीयू से किया ग्रेजुएशन
डॉक्टर विकास कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से पोस्टग्रेजुएट किया। साल 2019 में डॉक्टर विकास अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ इंग्लैंड आ गए थे।
Go well, @benstokes38! #ForTheNorth https://t.co/COcEnWuvkU pic.twitter.com/QG34ngduKn
जो रूट के स्थान पर कप्तानी कर रहे स्टोक्स
बेन स्टोक्स को नियमित कप्तान जो रूट के स्थान पर टीम की कमान सौंपी गई है। जो रूट के घर बेटी का जन्म हुआ है। रूट इस वक्त परिवार के साथ हैं। जो रूट का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है क्योंकि टीम से जुड़ने से पहले उन्हें सात दिनों तक पृथक-वास में रहना होगा।

अन्य समाचार