कौआकोल में शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

कौआकोल : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवादा डीएम यशपाल मीणा द्वारा जिला में तीन दिवसीय लॉक डाउन लगाया गया है। लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। यहां तक कि सड़कों पर वाहनों के अनावश्यक परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। बावजूद शराब कारोबारियों का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इससे इतर कौआकोल पुलिस भी लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू करने और शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अपना अभियान छेड़ रखी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम को कौआकोल पुलिस को वाहन जांच के दरम्यान एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार पुलिस ने रधवा-चन्द्रदीप मुख्य पथ पर गश्ती के दौरान दो अलग अलग मोटरसाइकिल पर लगभग 10 लीटर महुआ शराब लेकर जा रहे चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार थाना क्षेत्र के दरावां गांव के रामचंद्र प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार एवं स्वर्गीय किशोरी महतो के पुत्र उपेन्द्र कुमार के पास से सात लीटर महुआ शराब जबकि दूसरे बाइक पर कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान के पुत्र बिपिन कुमार एवं जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी ललन चौधरी के पुत्र बिरेन्द्र कुमार के पास से तीन लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। जिसके बाद चारो शराब कारोबारी को विधिवत गिरफ्तार कर एवं उसके पास रहे दोनों बाइक और शराब जब्त कर थाना लाया गया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर चारो कारोबारी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार