ये चाइनीस स्मार्टफोन सबसे ज्यादा रेडीएक्शन फैलाता है रहें सतर्क

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग चाइनीज स्मार्टफोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं। क्यों की ये स्मार्टफोन लोगों को कम कीमत में मिल जाता हैं। जिसके कारण लोग चाइनीज स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं।

इसी बीच जर्मनी के फेडरल ऑफ‍िस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्‍शन द्वारा जारी रिपोर्ट ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की स्‍मार्टफोन कंपनियों शाओमी और वनप्‍लस के स्‍मार्टफोन सबसे ज्‍यादा रेडिएशन फैलाते हैं। इस स्मार्टफोन से लोगों को सावधान रहने की जरुरत हैं।
वहीं फेडरल ऑफ‍िस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्‍शन का कहना है की रेडिएशन फैलाने में सैमसंग सबसे कम हैं।
यह फ़ोन रेडिएशन के मामले में दुनिया में सबसे अच्छा हैं। इस रिपोट की मानें तो सैमसंग गैलेक्‍सी का 0.17 स्‍पेसिफ‍िक एब्‍जॉर्पशन रेट (एसएआर) हैं।
जबकि चाइनीज कंपनी शाओमी मी ए1 का स्‍पेसिफ‍िक एब्‍जॉर्पशन रेट (एसएआर) 1.75 हैं। वहीं वनप्‍लस 5टी का स्‍पेसिफ‍िक एब्‍जॉर्पशन रेट (एसएआर) 1.68 हैं। जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इस कंपनी का स्मार्टफोन सबसे ज्यादा रेडिएशन फैलाता हैं।

अन्य समाचार