Chingari ऐप के लाखों यूजर्स के अकाउंट खतरे में, जानिए पूरी खबर

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल पर आपका स्वागत है अगर आप हमारे चैनल पर पहली बार आये हैं तो चैनल को फॉलो जरुर करें | आज हम बात करेंगे देसी शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप Chingari के बारे में |

दोस्तों शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप Chingari में एक सिक्युरिटी ब्रीच रिकॉर्ड की गई है। इस सिक्युरिटी ब्रीच की वजह से लाखों यूजर्स के अकाउंट हैकर्स द्वारा एक्सेस किए जाने का दावा किया जा रहा है | TikTok के विकल्प के तौर पर पिछले दिनों लॉन्च हुए इस ऐप की इस सिक्युरिटी ब्रीच के बारे में पता साइबर सिक्युरिटी फर्म Encode के गिरीश कुमार ने पता लगाया है | उन्होंने Chingari ऐप की इस खामी को एक Youtube वीडियो के जरिए बताया है | जिसमें यह डेमोन्सट्रेट किया गया है की, हैकर्स किस तरह इस ऐप के यूजर्स अकाउंट की जानकारी को सार्वजनिक कर सकते हैं | .
गिरीश कुमार के मुताबिक, हैकर्स को यूजर के अकाउंट को हैक करने की जरूरत नहीं होगी | वो इस ऐप की खामी के जरिए यूजर्स के बदले कोई भी वीडियो या कंटेंट अपलोड कर सकते हैं | यानी की, हैकर्स के पास इस ऐप की खामी की वजह से अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल सकता है | हैकर्स यूजर्स के अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर थोड़ा बहुत बदलाव करके उनके अकाउंट का पूरा एक्सेस ले सकते हैं | ऐसे में लाखों यूजर्स की निजी जानकारियां हैकर्स के पास पहुंचने की संभावना है | .
दोस्तों आपकी क्या है राय कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं ।

अन्य समाचार