टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने पर भरी सौरव गांगुली ने हामी, रखी ये बड़ी शर्त

इंग्लैंड (England) व वेस्टइंडीज (West Indies) के बाद हिंदुस्तान में भी क्रिकेट की वापसी होने वाली है। मार्च महीने में साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम हिंदुस्तान आई थी

लेकिन सीरीज खेली नहीं जा सकी। जहां पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया वहीं बाद में कोरोना के कारण सीरीज को ही रद्द कर दिया गया। अब गांगुली ने क्रिकेट फैंस को अच्छी खबर दी है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस वर्ष के अंत में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने पर हामी भर दी है हालांकि उन्होंने इसके लिए शर्त रखी है।क्वारंटाइन समय में चाहते हैं कमी पूर्व भारतीय कैप्टन सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, 'हां, हमने इस दौरे की पुष्टि कर दी है। दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जा रही है। हमें उम्मीद है कि क्वारंटाइन के दिनों की संख्या थोड़ी कम हो जाएगी, क्योंकि हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं व दो हफ्ते तक होटल के कमरों में बैठें रहे। इससे उनके अंदर तनाव व निराशा बढ़ेगी। '14 दिनों के लिए अतिथि टीमों को किया जा रहा है क्वारंटाइन गांगुली ने आगे कहा, जैसा मैंने बोला कि ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड मेलबर्न को छोड़कर बेहद अच्छी स्थिति में हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम वहां का दौरा कर रहे हैं व उम्मीद करता हूं कि क्वारंटीन के दिन कम होंगे व हम क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे। ' कोरोना वायरस की महामारी के कारण जिन राष्ट्रों में क्रिकेट की वापसी हो रही है वहां अतिथि टीमों को हेल्थ प्रोटोकॉल अनुसरण करते हुए विदेशी नागरिकों को या विदेश से आने वाले अपने नागरिकों को अपनी सीमा में आने के बाद सुरक्षा के कारण 14 दिन क्वारंटीन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार तक कोरोना के 9000 से अधिक मामलें दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 106 लोगों की मृत्यु हो गई है। हिंदुस्तान में दशा इससे कई ज्याद गुना ज्यादा बेकार है।

अन्य समाचार