जिले में रिकार्ड 63 कोरोना संक्रमित मिले, 29 हुए स्वस्थ

नवादा : जिले में शनिवार को रिकार्ड 63 कोरोना संक्रमित मिले। अबतक एक साथ इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित जिले में नहीं मिले थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 482 हो गई। शुक्रवार तक यह संख्या 419 थी। जो लोग संक्रमित हुए हैं उनमें अबतक 369 स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि शनिवार को नवादा प्रखंड में 45 , काशीचक में 08, अकबरपुर 01 ,रजौली01 ,नरहट 03 ,सिरदला 04, हिसुआ 01 संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत यह भी पढ़ें
----------------
29 संक्रमित स्वस्थ्य होकर लौटे
इसी बीच जिले के आइसोलेशन वार्ड में इलारज संक्रमितों में 29 को शनिवार को डिस्चार्ज कर उनके घर भेजा गया। डीपीआरओ के अनुसार स्वस्थ होकर घर लौटने वालों में रजौली के विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, सुलोचनादेवी, विमलेश कुमार, मनोज कुमार, कामेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, रंजन कुमार, आशा कुमारी, रीना कुमारी, शिवनंदन कुमार, रामविलास प्रसाद, विनोद प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, सुबोध कुमार, नवादा के सीताराम कुमार, छोटन कुमार, सागर कुमार, अरविद प्रसाद, पीयूष कुमार, सुलेखा देवी, मंटू कुमार, दिलीप कुमार, लखी देवी, कमल पांडे, मुनेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा शामिल हैं। 29 लोगों के स्वस्थ्य होने के बाद जिले में फिलहाल 100 संक्रमित मरीज रह गए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार