Lava Z61 Pro vs Realme C2: कौन है ज्यादा दमदार?

Lava Z61 Pro एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को हाल ही में देश में लॉन्च किया गया। फोन में सिंगल रियर कैमरा और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। वहीं चीनी कंपनी रियलमी के रियलमी सी2 में भी इसी कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। आइये आपको बताते हैं कि नए लावा ज़ेड61 प्रो और पिछले साल आए रियलमी सी2 में कौन है ज्यादा बेहतर?

Lava Z61 Pro vs Realme C2: कीमतलावा ज़ेड61 प्रो की कीमत 5,774 रुपये है। यह अंबर रेड और मिडनाइट ब्लू कलर में आता है। वहीं रियलमी सी2 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। फोन डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर में आता है।
Lava Z61 Pro vs Realme C2: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सलावा ज़ेड61 प्रो और रियलमी सी2 ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आते हैं। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 9 पर चलते हैं। लावा का फोन जहां स्टॉक ऐंड्रॉयड के साथ आता है वहीं रियलमी में कलरओएस 6.0 दिया गया है। लावा ज़ेड61 प्रो में 5.45 इंच एचडीप्लस (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं रियलमी सी2 में 6.1 इंच एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।लावा ज़ेड61 प्रो में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। जबकि रियलमी सी2 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर व 2 जीबी और 3 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। लावा के फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं रियलमी सी2 में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो लावा ज़ेड61 प्रो में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी सी2 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है।कनेक्टिविटी के लिए लावा ज़ेड61 प्रो में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी सपॉर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता। वहीं रियलमी के फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। रियलमी सी2 में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।लावा ज़ेड61 प्रो को पावर देने के लिए 3100mAh बैटरी है जबकि रियलमी सी2 में 4000mAh बैटरी दी गई है। लावा के फोन का डाइमेंशन 147x71.8x9.15 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम है। रियलमी के फोन का डाइमेंशन 154.3x73.7x8.5 मिलीमीटर और वज़न 166 ग्राम है।

अन्य समाचार