साप्ताहिक बाजार में कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

सिरदला : जिले में कोरोना के बढ़ते भीषण प्रकोप को लेकर शुक्रवार से तीन दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था। आदेश के आलोक में दुकानें तो बंद की गई हैं, लेकिन सड़कों पर आम लोगों का आना-जाना जारी है। भीड़-भार वाले स्थानों पर प्रशासनित सख्ती नहीं दिखती है।

सिरदला प्रखंड के साप्ताहिक लौंद बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा दुकानें खुली रही है और मवेशियों का हाट-बाजार लगा। वहां सैकड़ों मवेशियों सहित हजारों लोगों की मौजूदगी बता रहा था कि क्षेत्र में किस तरह कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के प्रति सतर्कता व जागरूकता नहीं है। इस बावत अंचल अधिकारी ठुइयां उरांव ने पूछने पर कहा कि सावधनी तो सभी को बरतनी होगी। प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। मैं भी दिन रात बगैर अंचल गार्ड के ही लोगों से सरकार व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश का पालन करवाने का प्रयास कर रहा हूं। वहीं लौंद हाट बाजार के पेटी ठेकेदार मनोज सिंह ने बताया कि मवेशी की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है। बावजूद लोग स्वयं से ही भीड़ लगा रखे हैं। छोटे मोटे फुटपाथी दुकानें खुली रहने से साप्ताहिक बाजार जमा हुआ है। हालांकि, दावे अपनी जगह, सत्या तो यही था कि बाजार में जबरदस्त भीड़ थी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार