नाला बंद किए जाने के बाद डूबी सैकड़ों एकड़ में धान की फसल

गोपालगंज। थावे प्रखंड के एकडेरवां पंचायत के बगहा नियामत गांव के समीप नाले को जबरन बंद कराए जाने के कारण करीब डेढ़ सौ एकड़ में लगाई गई धान की फसल डूब गई है। फसल डूबने के बाद किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार बगहा निजामत गांव में कुछ लोगों ने जबरन नाले की जमीन का अतिक्रमण कर नाले को बंद कर दिया है। जिसके कारण पानी का बहाव बंद होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में जल जमाव की समस्या बढ़ने के साथ ही धान की फसल डूब गई है। सरपंच हकीकुल नेशा व ज्ञासुदीन अंसारी ने बताया बगहा निजामत, बगहा सैदा, एकडेरवा, भुसाव, गोपालामठ तथा बगहा डेरा गांवों के किसानों की करीब डेढ़ सौ खेतों में लगी धान की फसल डूब गई है। ग्रामीण दामोदर सिंह, वार्ड सदस्य अफलातून अहमद, अमीरूदीन मियां, परवेज आलम, सहुद आलम, जैनुदीन, नरेश मांझी, बाबूराम मांझी, अब्दुल रहीम, फिरोज आलम, मेराज अली, नागेंद्र सिंह व अल्ताफ राज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने नाले पर हुए अतिक्रमण मुक्त्त कराने को लेकर डीएम अरशद अजीज को आवेदन देकर गुहार लगाई है।

डुमरिया में खतरे के निशान के ऊपर पहुंची गंडक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार