सैमसंग ला रहा है 7000 एमएएच बैटरी वाला दमदार फोन, सामने आई इससे जुड़ी कुछ और जरूरी जानकारियां

हाई-एंड स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग (samsung) अब अपने डिवाइस के लिए बैटरी लाइफ पर फोकस करने की तैयारी में है. हाल में आई सैममोबाइल की रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी अपने M सीरीज़ में अब 7000mAh बैटरी दे सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक चाइना में  सैमसंग गैलेक्सी M41 को सर्टिफाईड पाया गया है, जिसमें काफी बड़ी बैटरी होने की बात सामने आई है.


सर्टिफिकेशन ये साफ हो गया है कि सैमसंग का ये फोन 6800mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा. पहले खबर थी कि कंपनी यह फोन कैंसल कर रही है. लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी M41 में भले ही 6800mAh की बैटरी दी गई हो, मगर सैमसंग फोन के प्रमोशन के दौरान 7000mAh फिगर का यूज़ कर सकती है.
इससे पहले मायस्मार्टप्राइस पर छपी खबर में भी इसकी बैटरी के बारे में पता चला था. बताया गया कि सैमसंग के इस फोन में 6,800mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन की लीथियम-आयन बैटरी चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सपॉट की गई है. बताया गया कि फोन की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी. बता दें कि नया स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी M40 का अपग्रेड वेरिएंट होगा, जिसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है.सैमसंग के M21 में भी बड़ी बैटरीसैमसंग ने मार्च 2020 में Galaxy M21 लॉन्च किया था, जिसमें सबसे खास बात इसमें मौजूद 6000mAh की बैटरी है. गैलेक्सी M21 में 6.4 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोलूशन 1080×2340 पिक्सल है. फोन में Octavos-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

अन्य समाचार