बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब पेनाल्टी की राशि होगी माफ

बिहार में बीजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि राज्य की बिजली कंपनियां पेनाल्टी की राशि माफ करने वाली है. जिससे लाखों उपभोक्ताओं को फायदा हो सकता है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में तय लोड से अधिक बिजली खपत कर रहे थे. जिसके कारण उन्हें पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. लेकिन अब बिजली कंपनियाों ने राहत देते हुए कहा है कि ये ग्राहकों को अब बढ़ी हुई बिजली का बिल नहीं देना होगा.

इधर कंपनियों ने कहा है कि लोगों के घऱ में रहने के कारण ज्यादा बिजली खपत हुई थी. इसीलिए पेनाल्टी के कारण घरेलू उपभोक्ताओं का बिल बढ़कर दोगुना हो गया था. जिसे अब माफ करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहाहै कि पेनाल्टी के कारण जो राशि बढ़ी है उसे माफ कर दिया गया है.

इस पूरे मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बिजली कंपनियों ने यह तय किया है कि इस बार बिहार में राज्य विद्युत विनियामक आयोग के निर्णय के अनुसार इस बार बिजली उपभोक्ताओं को लोड बढ़ने से जो पेनाल्टी लगी है उसे माफ कर दिाय जाएगा. इससे प्रदेश में लाखों लोगों को इससे लाभ होगा.

अन्य समाचार