बड़ी खबर LIVE: CBSE के 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, 88.78% छात्र हुए पास

निजामुद्दीन मरकज: तब्लीगी जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट मामले की 24 जुलाई को अगली सुनवाई

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तारीख तय की।
इस साल CBSE कक्षा 12वीं की मेरिट सूची की घोषणा नहीं करेगा
This year CBSE will not announce the merit list of Class 12: CBSE (Central Board of Secondary Education) official to ANI pic.twitter.com/UnbeiYXu5D
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 1213 केस हैं
Himachal Pradesh reports no new #COVID19 positive case today till now. Total number of positive cases in the state stands at 1,213 including 266 active cases, 923 recoveries and 9 deaths: State Health Department pic.twitter.com/eLnUU384UJ
CBSE के 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित
CBSE के 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 88.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री हैं। दिल्ली जोन में 94.39 फीसदी परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा। इस बार 12वीं कक्षा के 12 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 12 exam results announced. Overall Pass Percentage is 88.78%. pic.twitter.com/MKswRe5NpA
दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट से निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आईबी स्टाफ अंकित शर्मा हत्याकांड में निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी।
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने आईबी स्टाफ अंकित शर्मा हत्याकांड में निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। pic.twitter.com/LgQRn8YIzs
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया है। अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। ऑपरेशन जारी है।
#UPDATE One more unidentified terrorist killed (total two) in Anantnag encounter; search underway Incriminating materials including arms & ammunition recovered: Kashmir Zone Police
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 60 लोगों की मौत, 41 लोग लापता
नेपाल में भारी वर्षा के कारण पिछले 4 दिनों में बाढ़ और भूस्खलन के बाद कम से कम 60 लोगों की मौत हो हो गई है और 41 लोग लापता हैं। पश्चिमी नेपाल के मायागड़ी जिले में 27 मौतों हुई हैं। यह जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Nepal: At least 60 people killed, 41 missing following flood and landslides in the past 4 days in various parts of Nepal, due to heavy rainfall in the region. Myagdi district of western Nepal is worst affected with 27 deaths, where search and rescue operation is underway. pic.twitter.com/KbPtqIpUOj
यूपी: अपर मुख्य सचिव ने माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के लिए कहा गया है।
उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने को कहा गया है। #UttarPradesh pic.twitter.com/jLpGGmncJO
झारखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3774 हुई
झारखंड में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,774 हो गई है, जिसमें 1,433 सक्रिय मामले, 2308 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
Total number of #COVID19 cases in Jharkhand rise to 3,774 including 1,433 active cases, 2308 recovered/discharged and 33 deaths: State Health Department pic.twitter.com/QfyEcrJNfO
बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह, सरकार नहीं कर रही जांच: तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, "पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जांच नहीं कर रही, कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए।"
पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेक़ाबू होने वाली है। सरकार जाँच नहीं कर रही, कर रही है तो आँकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए.. pic.twitter.com/IdEpC3u8ZY
लखनऊ: सीएम योगी ने 'कोविड प्रबंधन टीम-11' के साथ बैठक की
लखनऊ: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #COVID19 पर 'COVID19 प्रबंधन टीम-11' के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/ZgsC4tTAbf
राजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं। 133 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 4 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,487 है, जिसमें 5,753 सक्रिय मामले और 514 मौतें शामिल हैं।
95 new #COVID19 cases, 133 recovered/discharged and 4 deaths reported in Rajasthan today, as of 10.30am. Total number of cases in the state is now at 24,487, including 5,753 active cases and 514 deaths: State Health Department pic.twitter.com/wUGMcuP4uX
सुप्रीम कोर्ट ने तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा
Supreme Court upholds the rights of Travancore royal family in the administration of Sree Padmanabhaswamy Temple at Thiruvananthapuram in Kerala pic.twitter.com/3Ih9V1czIl
बिहार के दरभंगा में बाढ़ जैसे हालात, लोग नाव का कर रहे इस्तेमाल
बिहार के दरंभंगा में लोग भारी वर्षा के बाद कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घनश्यामपुर सर्कल अधिकारी ने कहा, "हम क्षेत्र में नदियों के जल स्तर पर नजर रख रहे हैं और आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क कर रहे हैं। स्थिति चिंताजनक है।"
Bihar: People use boats as floodwater enters in some areas of Darbhanga district, following heavy rainfall. Ghanshyampur Circle Officer says, "We are keeping an eye on the water levels of the rivers in the area and have alerted people living nearby. The situation is alarming." pic.twitter.com/deaJz3IJ4i
बिहार: पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंच कर फरार चल रहे अपराधियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चिपकाया
बिहार के भागलपुर में पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंचकर फरार चल रहे अपराधियों के घर के बाहर न्यायालय का कुर्की का नोटिस चिपकाया।
बिहार: भागलपुर में पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंचकर फरार चल रहे अपराधियों के घर के बाहर न्यायालय का कुर्की का नोटिस चिपकाया। pic.twitter.com/hSqp8FF49p
पुणे के सब्जी में बड़ी संख्या में करीदारी करने पहुंचे लोग, आज आधी रात से लागू होगा लॉकडाउन
पुणे में खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सब्जी मंडी में पहुंचे हैं। पुणे में आज आधी रात से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लागू हो जाएगा।
Pune: Large number of people at a vegetable market as 10-day lockdown will be imposed in Pune from midnight today. #COVID19 pic.twitter.com/Ac8Th7AZIN
ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 616 नए केस आए सामने
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 616 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 13,737 हो गई है। कुल 8,750 रिकवरी और 4,896 सक्रिय मामले हैं।
Odisha's COVID19 case tally rises to 13,737 with 616 new positive cases reported in the last 24 hours. Total recoveries is 8,750, active cases 4,896: State Health Department
गैंगस्टर विकास दुबे ने की थी जिस राहुल तिवारी की पिटाई, उसकी 2 जुलाई से कोई खबर नहीं
गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ जिस राहुल तिवारी की ओर से हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, वह 'लापता' हैं। परिजनों का कहना है कि 2 जुलाई से ही राहुल का पता नहीं चल पा रहा है। जमीन से जुड़े एक मामले में विकास दुबे ने राहुल तिवारी की पिटाई की थी।
जादेपुर गांव में रहने वाली राहुल की मां ने बताया कि राहुल से आखिरी बार 2 जुलाई को बात हुई थी। वह अपनी पत्नी, बच्चों और साली को लेकर कहीं चले गए हैं। वहीं, रविवार को पुलिस ने आकर परिजनों से कहा कि राहुल को पेश नहीं किया गया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गौरतलब है कि दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने 10 जुलाई को कानपुर के पास मुठभेड़ में मार गिराया था। विकास पर आठ पुलिसवालों की हत्या का आरोप था।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
#UPDATE One unidentified terrorist killed in ongoing encounter at Srigufwara area of Anantnag: Kashmir Zone Police https://t.co/TNHQxX8xiW
देश में 24 घंटे में कोरोना के 28701 नए केस आए सामने, 500 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,701 नए केस सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,78,225 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 23,174 लोगों की जान जा चुकी है।
28,701 new COVID19 cases & 500 deaths reported in India in the last 24 hours. Total positive cases stand at 8,78,254 including 3,01,609 active cases, 5,53,471 cured/discharged/migrated and 23,174 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/wEBpsyXnSs
पश्चिम बंगाल: बीजेपी विधायक का शव लटका हुआ मिला
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के बीजेपी विधायक देवेन्द्र नाथ रे का शव उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला। लोगों का कहना है कि पहले विधायक को मारा गया और फिर लटका दिया गया।
Body of Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad, a reserved seat, in Uttar Dinajpur, was found hanging in Bindal near his village home. People are of the clear opinion that he was first killed and then hung: BJP West Bengal
देश में 12 जुलाई तक कोरोना के 1,18,06,256 सैंपल टेस्ट किए गए: ICMR
1,18,06,256 samples tested for #COVID19 till 12th July, of these 2,19,103 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/KcMTwbq4vL
कर्नाटक सरकार में मंत्री सीटी रवि को पाया गया कोरोना पॉजिटिव
कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी और स्टाफ कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है।
Karnataka Minister CT Ravi tests positive for #COVID19. His wife and staff members test negative. pic.twitter.com/jZLIezxohT
मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा
Madhya Pradesh: State govt announces portfolio allocation for state ministers. Imarti Devi has been appointed as State Minister for Women and Child Development. pic.twitter.com/dzzPtzgB4V
राहुल गांधी ने पूछा, क्या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति अच्छी है?
देश में कोरोना वायरस के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा। है। उन्होंने एक ग्राफिक्स ट्वीट करते हुए पूछा, "क्या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति अच्छी है?"
गाफ्किस में उन देशों के नाम हैं, जहां 7 दिनों के दैनिक औसत कोरोना के मामलों को दर्शाया गया है। ग्राफिक्स में देखा जा सकता कि भारत में बेहद तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ग्राफिक्स के मुताबिक, बढ़ते कोरोना के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है।
"India at good position in #COVID19 battle?" pic.twitter.com/HAJz7En6Wo
यूपी के मिर्जापुर, सोनभद्र जिले के कई इलाकों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग
Rain/thundershowers and lightning are very likely to occur today during next few hours (valid up to 0950 hours IST) at isolated places over Mirzapur, Sonbhadra districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
उत्तर प्रदेश: मेरठ में औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद, श्रद्धालुओं ने बाहर से ही किए दर्शन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बीच सावन के दूसरे सोमवार को भी मेरठ के औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद होने के चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए।
उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस महामारी के बीच सावन के दूसरे सोमवार को भी मेरठ के औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद होने के चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। pic.twitter.com/Bqf2s2rsga
वाराणसी: सावन का दूसरा सोमवार आज, काशी विश्वनाथ मंदिर में जमा हुआ हुए श्रद्धालु
Varanasi: Devotees gather at Kashi Vishwanath Temple on the second Monday of 'sawan' month today. pic.twitter.com/qCuNzUim7p
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू, सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
#JammuAndKashmir: An encounter is underway at Srigufwara area of Anantnag. Police and security forces are on the job. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3Q9xM4IqXt

अन्य समाचार