Redmi Note 9 भारत में 20 जुलाई को होगा लॉन्च

Redmi Note 9 भारत में 20 जुलाई को आ रहा है।  यह फोन पहले ही कुछ देशों में लॉन्च किया जा चुका है और जल्द ही उपययोगकर्ताओं के हाथों में यह फोन दिखाई देगा। यह फोन भारत में जुलाई के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी नोट 9 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा,  5,020mAh बैटरी मिलेगी। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुतबाकि, भारत में रेडमी नोट 9 जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। 


Redmi Note 9 launch price and specifications .रेडमी नोट 9 को जब अप्रैल में लॉन्च किया गया था तब भारत को ग्लोबल मार्केट की लिस्ट से अलग रखा गया था। उस समय 3GB RAM + 64GB storage को लगभग 14,900 रुपये में और  4GB RAM + 128GB वेरियंट को  18,650 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। 
यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6.53-inch full-HD+ IPS display 1,080x2,340 pixels रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है। बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, जो जीएम1 सेंसर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रेडमी का यह फोन 5,020mAh battery के साथ आता है और इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा। 

अन्य समाचार