सेंधमारी कर चोर ने आंगनबाड़ी केंद्र के कागजात व सामान को जलाया

वारिसलीगंज:-वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में शनिवार की रात चोरों के उत्पात ने ग्रामीणों के सिर चकरा दिया है।गांव से दक्षिण सालापर नामक ब्राह्मण टोला स्थित सेवा निबृत शिक्षक चंद्रमौलि पाठक का पुराना पैतृक घर है। जिसमें गृहस्वामी कभी कभार आते हैं। उसमें पिछले 10 बर्षो से भी अधिक समय से ग्रामीण सह आंगनबाड़ी सेविका रानी मिश्रा अपना केंद्र चलाती है। जबकि गृहस्वामी दोनों भाई बाहर रहते हैं। उक्त रात चोरों ने मकान के दक्षिणी दीवार जो मिट्टी गारा से तैयार है।का इंट निकलकर घर मे प्रवेशकर गया। घर के सबसे उतर मुख्य दरबाजा के बगल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 23 का कार्यालय था। जिसका ताला तोड़ चोरो ने उसमें गृहस्वामी का रखा डेढ़ सौ केजी चावल दो तीन बोरी में रखा था। जिसे चोरो ने जैसे जैसे चुरा लिया। जबकि कमरे में रहे गृहस्वामी का दीवान पलंग, तोशक, बिछाबन समेत आंगनबाड़ी केंद्र का सभी प्रकार का रजिस्टर व कागजात एवं वेट मशीन, दर्जनों कैलेंडर, मीटर स्केल आदि में आग लगा दिया। सुबह जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलते देखा तब आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रानी मिश्रा को सूचना दिया। सूचना बाद जब घर का मुख्य दरवाजे को खोल गया तो देखा कि सम्पूर्ण घर में धुआं भरा हुआ है। केंद्र कार्यालय के दोनों ओर की किवाड़ व खिड़किया पूरी तरह से जल गया है। जबकि रूम में बिछाया हुआ दीवान सहित अन्य कागजात पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो चुका है। घटना में करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान पूर्णत: जल गया है। गृहस्वामी के आने के बाद सेविका रानी मिश्रा के द्वारा वारिसलीगंज पुलिस को लिखित अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कार व बाइक की टक्कर में ग्रामीण चिकित्सक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार