CBSE 12th Result 2020 : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल 12वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 88.78 रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहा है। पिछले साल बारहवीं क्लास में 83.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा।

बेटियों ने मारी बाजी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 12वीं के नतीजों में इस साल भी बेटियों का पलड़ा ही भारी रहा। इस साल 12वीं की परीक्षा में 92.15 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की है जबकि 86.19 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले लड़कों के पास होने का प्रतिशत बेहतर रहा है। पिछले साल 79.40 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके थे। छात्राओं का पास प्रतिशत बीते साल से 5.38 फीसदी बढ़ा है।
सीबीएसई की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल कुल 1203595 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 1192961 ने परीक्षा दी, इनमें से 1059080 यानी कुल 88.78 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। ये प्रतिशत बीते साल की तुलना में 5.38 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं बीते साल 2019 में कुल 1218393 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था और1205484 ने 12वीं की परीक्षा दी थी, इनमें से 1005427 छात्राएं पास हुई थीं। इस तरह बीते साल छात्राओं का पास प्रतिशत 83.40 प्रतिशत था।
वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आप इसे http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है।

अन्य समाचार