कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर हुआ ये बड़ा दावा, पढ़े

रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने संसार की सबसे पहली कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है. विश्वविद्यालय के मुताबिक, इंसानों पर वैक्सीन का ट्रायल पास रहा है.

सेचनोव यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिसीज के डायरेक्टर अलेक्जेंडर लुकाशेव का बोलना है, हमारा मकसद इंसानों को सुरक्षा देने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन को सफलतापूर्वक तैयारकरना था.
अलेक्जेंडर के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन की जाँच की जा चुकी है. जल्द ही यह मार्केट में उपलब्ध होगी.
सफल रहा ट्रायल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव के मुताबिक, गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने टीके को तैयार किया है. सेचेनोव विश्वविद्यालय ने 18 जून को ट्रायल प्रारम्भ किया था. जो पास रहा है.

अन्य समाचार