सरकारी कार्यालयों पर से हटी बंदी की पाबंदी, खुले रहेंगे सभी कार्यालय

बक्सर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को 17 जुलाई तक विस्तारित कर दिया है। इस दौरान जिला अंतर्गत दोनों नगर निकाय एवं प्रखंड मुख्यालयों में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का फरमान जारी किया गया था। हालांकि, अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने इसको लेकर सोमवार को नया संशोधित आदेश जारी किया है।

उक्त आदेश में जिला अंतर्गत सभी नगर निकाय बक्सर एवं डुमरांव तथा सभी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत राज्य सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया है कि वे सीमित संख्या में कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करा कार्यालय का संचालन सुनिश्चित करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले में लॉकडाउन की समाप्ति के उपरांत कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले तीन सप्ताह में जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र एवं प्रखंड मुख्यालय में भी संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं। लिहाजा लॉकडाउन की अवधि को 17 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है तथा आवश्यक निर्देश देते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीपीआरओ ने बताया कि इसके अंतर्गत सरकारी कार्यालयों को भी बंद रखा गया था लेकिन अब उन्हें सीमित कर्मियों के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है।

अन्य समाचार