मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

भभुआ। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम से जुड़े संविदा कर्मियों ने अपने वेतन वृद्धि व नियमितिकरण की मांग को लेकर उसके समर्थन में सोमवार से काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य किया। कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन का कार्य 20 जुलाई तक किया जाएगा। सरकार के स्तर से 29 जुलाई तक सकारात्मक पहल नहीं किए जाने पर 30 जुलाई से सामूहिक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है। एनआरएचएम कर्मी के जिलाध्यक्ष रूपक कुमार, सचिव प्रियंका कुमारी व कोषाध्यक्ष विवेक सिंह पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में प्रबंधन से जुड़े लगभग दो सौ से अधिक कर्मी पीएचसी स्तर से जिला स्तर तक कार्यरत है। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सेवा से जुड़े होने के बावजूद सरकार के स्तर से वर्ष 2008 के बाद से अबतक न तों हम कर्मियों के वेतन वृद्धि के बारे में कोई पहल की गई और ना तों सेवा के नियमितिकरण के संबंध में कोई कार्रवाई की गई। जबकि संविदा पर नियुक्त आयुष चिकित्सकों व अन्य क्षेत्र के कर्मियों के वेतन में इजाफा किया गया है। ऐसी स्थिति में संघ के प्रदेश नेतृत्व की अपील पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्राथम चरण में काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करने का कार्य शुरू किया गया।

अन्य समाचार