नवादा डीएम पटना एम्स में भर्ती, कोरोना निगेटिव

नवादा : नवादा डीएम यशपाल मीणा को तबीयत खराब होने के बाद पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। शनिवार की देर रात को उन्हें नवादा से पटना भेजा गया। संतोष की बात ये कि उन्हें कोरोना नहीं है। उनकी दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रविवार को समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम की तबीयत को लेकर जताई जा रही आशंका पर सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने स्थिति को स्पष्ट किया। सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने कहा कि उन्हें वायरल फीवर है। फिर भी एहतियातन उन्हें एम्स भेजा गया है। कोरोना संक्रमित होने के सवाल पर कहा कि दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि डीएम पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन की तमाम गतिविधियों से अलग चल रहे थे। उनकी तबीयत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। प्रशासन के स्तर से कुछ बताया नहीं जा रहा था। ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने व होम आइसोलेट होने की चर्चा थी। अब, सिविल सर्जन द्वारा स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद चर्चाओं पर विराम लगा है।

कार व बाइक की टक्कर में ग्रामीण चिकित्सक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार