Realme X50 Pro 5G आज बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध, जानिए फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X50 Pro आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा Realme के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। बता दें कि रियलमी के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G को फरवरी में लॉन्च किया गया था। लेकिन तब से लेकर अब तक यह डिवाइस ओपन सेल के लिए उपलब्ध नहीं हो सकी है। फोन की फ्लैश सेल को कोरोना वायरस लॉकडाउन बंद करना पड़ा थी।

Realme X50 Pro 5G की बिक्री से पहले बढ़ी कीमत
Realme X50 pro 5G स्मार्टफोन की कीमत लॉन्चिंग से सेल तक करीब 3000 रुपए तक बढ़ गई है। कंपनी के मुताबिक ऐसा फैसला केंद्र सरकार की तरफ से मोबाइल फोन पर जीएसटी दर बढ़ाए जाने के चलते लिया गया है। ऐसे में फोन की नई कीमतें इस प्रकार हैं-
कीमत
Realme X50 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 6.44 इंच होगा, जो फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। अगर इसके डिजाइन की बात करें, तो फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर सेल्फी कैमरा के लिए ड्यूल पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत होगा। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्पले के साथ आएगा। साथ ही इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा तीन अन्य लेंस 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 12MP टेलिफोटो लेंस, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें ड्यूल सेंसर सेटअप मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 32MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का सेकंडरी सेंसर मिलेगा।फोन लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें पावरबैकअप के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W सुपर डार्ट चार्जिंग सपॉर्ट ऑफर करती है।

अन्य समाचार