बॉलीवुड के महानायक अमिताभ, अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर

मुंबई: कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) व उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की हालत स्थिर है। अस्पताल सूत्रों ने बोला कि ये दोनों नानावती अस्पताल के पृथक-वास केन्द्र में हैं। इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी।

इस विषय में जानकारी रखने वाले अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ''ये दोनों पृथक वॉर्ड में हैं व इनकी हालत स्थिर है। मौजूदा समय में इन्हें गहन उपचार की आवश्यकता नहीं है। उनका उपचार किया जा रहा है व वे अच्छा हैं। उन्हें इसके साथ ही थेरेपी भी दी जा रही है। '' रविवार को अभिनेत्री व अमिताभ बच्चन की 46 वर्षीय बहू ऐश्वर्या राय व उनकी पोती आराध्या भी संक्रमित पाई गईं।अभिषेक ने रविवार को ऐश्वर्या व आराध्या के भी संक्रमित होने की पुष्टि ट्विटर पर की व बताया कि वे दोनों घर में ही पृथक-वास में रहेंगे। एक्टर ने बताया कि उनके पिता तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक चिकित्सक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दे देते हैं। रविवार को 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाओं वाले संदेश उनके दिल की गहराई को छू गए। अमिताभ ने लिखा, 'आपकी चिंताओं, प्रार्थनाओं व अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या व मेरे लिए आपकी शुभेच्छाओं का मैं आभारी हूँ। सभी को धन्यवाद। ' बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 1,263 नए मुद्दे सामने आने के बाद महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 92,720 हो गई।

अन्य समाचार