जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में लड़कियों ने मारी बाजी



नवादा : पकरीबरावां के जवाहर नवोदय विद्यालय में सीबीएसई के बारहवीं विज्ञान के परीक्षा का शानदार रिजल्ट रहा।सभी 14 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विद्यालय आ का पास प्रतिशत 100 और एवरेज 82 प्रतिशत रहा। वहीं विद्यालय की टॉपर बनी सृष्टि कुमारी को अंग्रेजी में 95, हिदी में 94, गणित में 94 फिजिक्स में 95 और केमिस्ट्री में 90, कुल 93.6प्रतिशत प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर हर्ष कुमार 92 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर 87 प्रतिशत के साथ प्रदीप आनंद रहे। जबकि ममता 86.8, राजेश 86.4, स्तुति 81.8, श्याम नंदन 81.2, प्रेरणा 79.6, शालिनी, गुलशन और राहुल राज 79.2, रितेश 78.8, राकेश 75.4 और अंकित कुमार 70.6 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए। इस शानदार ररिजल्ट पर प्राचार्य टी एन शर्मा, शिक्षकों में दुलाल साह, अरुण कुमार साह, नीरज, प्रशांत ,काकोली हांसदा, हरेंद्र कुमार, पी पी भारती, जे के सिंह आदि ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
फैल रहा संक्रमण, बेपरवाह घूम रहे नागरिक यह भी पढ़ें
--------------------------- विवेकानंद पब्लिक स्कूल का बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
-बीपीएस का 86 फीसदी से अधिक बच्चों ने पाई सफलता
संसू, वारिसलीगंज :- सीबीएसई 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। वारिसलीगंज के विवेकानंद पब्लिक स्कूल का 86 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यार्थियों ने सोमवार को सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक लाकर जिला भर में अपना जलवा बरकरार रखा है ।विद्यालय से उत्प्रेषित विद्यार्थियों में 86.5 फीसदी विद्यार्थियों ने 12वी परीक्षा पास किया है।
बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाफल में विद्यालय की श्रुति रानी 93 .2 प्रतिशत ,अश्विनी आनंद 93त्‍‌न आयुष रंजन 92त्‍‌न, शिशुपाल 92त्‍‌न ,सुमन सौरभ 91त्‍‌न ,राजीव रंजन 90त्‍‌न, आयुष कुमार 89त्‍‌न, मनीषा भारती 86. 6त्‍‌न, सुमित नारायण 86त्‍‌न, शिवानी भारती 85.2त्‍‌न तो सलोनी प्रिया ने 85त्‍‌न अंक लाकर सीबीएससी इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है। बता दें कि पिछले वर्ष जारी 12वीं के परिणाम में भी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र धीरज कुमार ने जिला भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया था। विवेकानंद स्कूल के संस्थापक निदेशक सच्चिदानंद सिंह, निदेशक परमानंद, प्रधानाध्यापिका शीतल सिंहा ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। दूसरी ओर लगभग 13त्‍‌न परीक्षार्थी असफल हो चुके हैं निदेशक ने असफल बच्चों को हिम्मत नहीं हारने और मन लगाकर आगे पढ़ाई जारी रखते हुए सफलता प्राप्त करने की सलाह दी। मौके पर नवादा विवेकानंद स्कूल के मैनेजर दीपक कुमार तरुण, शिक्षक सीताराम कुमार, चुनु कुमार ,राजकुमार आदि ने स्कूल के बेहतर परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। बता दें कि 24 मार्च से कोरोना को लेकर सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लगाया गया था। जिसकारण विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षाएं बाधित हुई है। ऐसे में बच्चों को जो भी परिणाम मिला है। उसे बच्चे देर से लेकिन दुरुस्त परीक्षाफल बताया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार