सीआरपीएफ कैंप व कौआकोल थाना में कोरोना

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड में रविवार को छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कौआकोल थाना और सोखोदेवरा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंप में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक मरीज प्रखंड के पहाड़पुर और सरौनी गांव के बताए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण का चेन कौआकोल में भी पूरी तरह फैल गया है। स्थानीय थाना के एक पुलिस अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर संक्रमित मिले हैं। सीआरपीएफ कैंप के एक अधिकारी और एक जवान में कोरोना की पुष्टि हुई है। पहाड़पुर गांव की एक 46 वर्षीय महिला और सरौनी गांव के एक 55 वर्षीय अधेड़ में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। बरहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को नवादा के कुंतीनगर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रिय सहगल ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं,सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एवं उनके संपर्क में आये लोगों की सूची संग्रह की जा रही है। उन्होंने बताया कि संपर्क में आये लोगों का भी सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल कौआकोल थाना और सीआरपीएफ कैम्प को सेनेटाइज किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
फुलवरिया डैम क्षेत्र में विस्थापन का दर्द यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार