अशोकनगर चातर में बड़े पैमाने पर किया गया वृक्षारोपण

नवादा : पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर ही इस समस्या से निपटा जा सकता है। इसके लिए यह आवश्यक है कि हम सभी अपने घर के आस-पास एवं स्कूल कॉलेज आदि में वृक्षारोपण के लिए बच्चों को प्रेरित करें। एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है ऐसे में बच्चे भी घर में बैठे-बैठे परेशान होने लगे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह एवं सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने अशोकनगर चातर में अपने घर के सभी बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। एमबीबीएस की छात्रा डॉक्टर संध्या एवं डॉ मनीष सहित यूपीएससी एवं बीपीएससी तैयारी में जुटे इंजीनियर राजीव और राहुल के साथ पटना विश्वविद्यालय की छात्रा खुशबू एवं नेहा, नंदिनी,प्रिस ,शाश्वत, स्वास्तिक एवं स्नातक विधि का छात्र सोनू कश्यप आदि ने मिलकर नवादा जिला में खुलने वाले निजी विश्वविद्यालय के कैंपस अशोकनगर चातर नवादा में लगभग 1000 पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. संध्या ने कहा कि जीवन को बचाने में हम चिकित्सकों की भूमिका होती है, परंतु सभी के जीवन को बचाने में वृक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आजकल हम सभी बच्चे अपने-अपने घर में बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई करते करते ऊब गए हैं। इसी बीच हम लोगों ने अपने अभिभावक डॉ अनुज कुमार एवं शैलेश कुमार की प्रेरणा से वृक्षारोपण की योजना बनाई। आज सभी ने मिलकर अपने हाथों से काफी संख्या में सागवान, शीशम, महोगनी, गुलमोहर, आम ,अमरूद ,आंवला आदि पौधे लगाकर अपने आप को संतुष्ट किया। क्योंकि वृक्ष लगाना ही पुण्य का काम है, जिसे करने के बाद संतुष्टि मिली है। इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में लगभग 4000 पौधे हमने अपने शैक्षणिक संस्थान के कैंपस में लगाया है और सभी पौधे आज कैंपस का खूबसूरती बढ़ा रहा है। डॉ. शैलेश कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण हमारा मुख्य लक्ष्य है अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम सब पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। इस अवसर पर सुधीर कुमार मोहन पूर्व मुखिया ,ग्रामीण एवं समाजसेवी अर्जुन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

फुलवरिया डैम क्षेत्र में विस्थापन का दर्द यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार