वारिसलीगंज में दुकानदार लॉक डाउन का कर रहे उल्लंघन

वारिसलीगंज : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ले जिलाधिकारी द्वारा 15 जुलाई तक लगाया गया लॉक डाउन का बा•ार के कुछ दुकानदार नहीं मान रहे हैं। बाजार के कुछ मनबड़ू दुकनदार लॉक डाउन में भी दिनभर दुकान खोलकर जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। हलांकि वारिसलीगंज पुलिस थाना चौक पर वाहन व मास्क की जांच करने में लगे हैं। बाजार के मेन रोड सहित पुरानी बैंक रोड के कुछ कपड़ा व रेडीमेड दुकनदार दुकान का आधा शटर खोलकर ग्राहकों के झुंड को दुकान में अंदर कर बिक्री करते देखे जा रहे हैं। दूसरी ओर बाजार में संचालित आधा दर्जन मिनी फायनेंस बैंक गरीब महिलाओं के घर में पहुंचकर साप्ताहिक या पाक्षिक मीटिग का आयोजन कर राशि वसूली कर रहे हैं। सोमवार को बन्धन मिनी फायनेंस बैंक के कर्मियों द्वारा मुड़लाचक मुहल्ले के कई घरों में दर्जनों महिलाओं को मीटिग लगाते देखा गया। मीटिग के दौरान कहीं भी न तो शारिरिक दूरी का पालन होता है और न ही महिलाएं मास्क लगाती है। इस वाबत पूछे जाने पर बंधन बैंक का एक कर्मी ने कहा कि बैंक राशि फायनेंस कर फिर मीटिग बुलाकर वसूली करती है। लॉक डाउन होने पर भी मीटिग की बात पूछने पर बताया गया कि मीटिग के लिए प्रशासन की अनुमति प्राप्त है। अनुमति है या नहीं इसकी जांच तो प्रशासन करेगी।परंतु कोरोना के प्रसार में मीटिग सहायक होगी इसकी जानकारी समाज के हर तबके को है।

66 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत यह भी पढ़ें
----------------------------
हिसुआ में लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां
संसू, हिसुआ ( नवादा ) : एक तरफ देश कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जुझ रहा है, वहीं हिसुआ में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ायी जा रही है। लॉकडाउन में जहां निजी वाहन सहित अन्य प्रतिष्ठान को बंद रखने की हिदायत जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है । लेकिन यहां ऑटो रिक्शा में भेड़-बकरी की तरह यात्री को खुलेआम ढोया जा रहा है। ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। जबकि इस रोग से बचाब के लिए शारीरिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग कर बचा जा सकता है । दूसरी ओर हिसुआ -राजगीर पथ में धड़ल्ले से मकान निर्माण कार्य जारी है। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष राम लक्ष्मण राम से पूछा गया तो उनका कहना था कि कितने लोग एवं वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार