कुंभियातरी में दो शराब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

रजौली। पुलिस और एसटीएफ ने गुरुवार को शराब निर्माण के धंधे वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी के जंगल में छापेमारी कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित शराब, जावा महुआ तथा शराब निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को मौके पर ही नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि दर्जनों ड्राम जावा महुआ सहित अन्य उपकरणों को भी नष्ट किया गया हैं।छापेमारी के दौरान जंगल में संचालित महुआ शराब के दो भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।साथ ही दो हजार लीटर तैयार जावा महुआ शराब को जमीन पर बहा दिया गया। तैयार महुआ शराब लगभग एक 100 लीटर को जब्त कर लिया गया है।साथ हीं एक कारोबारी सिरदला थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी बीरबल राजवंशी को मौके पर से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य दूसरे भट्ठी संचालकों की पहचान की जा रही है। उनके ऊपर उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाई प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।एसटीएफ व पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।लेकिन पुलिस दो भट्ठियों को अगर तोड़कर जंगल से निकलती है तो पुन: कारोबारी चार भट्ठी तैयार कर अपने अवैध धंधे को फैलाने में लग जाते हैं।इस धंधे को बृहद रूप से फैला कर धंधेबाज पुलिस को खुलेआम चुनौती देते रहते हैं। सूत्रों की मानें तो सुबह 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक ये कारोबारी रजौली थाना क्षेत्र से लेकर हिसुआ थाना क्षेत्र तक शराब को डिलीवरी देने के लिए निकल जाते हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार