निर्वाचन कार्यों का ससमय करें पूरा

नवादा : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही है। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग व भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने जिले के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। चुनाव के मद्देनजर आवश्यक प्रशिक्षण भी दिए गए। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन कार्याें को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। एक भी मतदाता न छूटे, इसके लिए सभी वोटरों का नाम मतदाता सूची से जोड़ने को कहा गया एवं इपिक बनाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। अधिक से अधिक मतदाता अपने अधिकार का उपयोग कर सकें। इस दौरान जिला स्तर के सभी उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी कोषांग के पदाधिकारी सतर्कता बरतें। स्वीप, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, पीडब्लूडीएस कोषांग, मतदान स्थल, मतगणना कार्य, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग, एमसीएमसी कोषांग आदि द्वारा उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि सभी मतदाता कोरोना से सुरक्षा हेतु नियमों का पालन जैसे- शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे। साथ ही निर्वाचन कार्य में कार्यरत सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी कोविड-19 से सुरक्षा को नियमों का अक्षरश: पालन करना सुनिष्चित करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी, एसपी हरि प्रसाथ एस, एडीएम ओम प्रकाश, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

तन को स्वस्थ व मस्तिष्क को शांत रखता है योग : योगी त्यागनाथ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार