सदर एसडीएम ने वारिसलीगंज श्री गौशाला का किया निरीक्षण

वारिसलीगंज : 1924 में निर्मित जिले का एकमात्र वारिसलीगंज का श्री गौशाला के दिन बहुरने का आसार प्रबल दिख रहा है। बुधवार को नवादा सदर थाना में पशु तस्करों के जप्त आठ मवेशियों को श्री गौशाला में शिफ्ट कीट गया है। जिसके खाने पीने की व्यवस्था गौशाला प्रबंधन द्वारा नहीं किये जाने की सूचना बाद गौशाला के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम उमेश भारती ने स्थानीय अधिकारियों को साथ ले गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण बाद उन्होंने कहा कि गौशाला का मृत होना यहां की कुव्यवस्था को दर्शाता है। इसके लिए सचिव को जिम्मेवार ठहराते हुए उनसे स्पस्टीकरण पूछा गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीएम ने कहा कि जिले का एक मात्र गौशाला की दुर्दशा वर्तमान प्रबन्धकारिणी कमिटी की घोर लापरवाही की वजह से है। ततपश्चात एसडीएम ने स्थानीय पावर स्टेशन के समीप गौशाला की खेती योग्य जमीन का निरीक्षण किया। तथा रजौली अनुमंडल अंतर्गत हांथोचक में गौशाला की करीब पांच एकड़ भूमि का निरीक्षण और उससे होने वाले प्रति बर्ष की आमदनी का लेख जोखा का लिखित ब्यौरा सचिव की शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मौके पर सचिव देवकी कमलिया से परिसम्पतियों की अधतन जानकारी लिया। मौके पर एसडीएम के साथ बीडीओ सत्यनारायण पंडित, थानाध्यक्ष पवन कुमार भी मौजूद थे। बता दें कि वाहन जांच के दौरान नगर थाना नवादा के अधिकारियों ने तस्करी के लिए पार्सल वाहन में छिपाकर ले जाया जा रहा आठ मवेशियों को जप्त कर वारिसलीगंज गौशाला भेजा गया है। परंतु पूर्व से गौशाला में एक भी पशु नहीं रहने के कारण चारा की कोई व्यवस्था नहीं थी। फलत: आठो पशु गौशाला चाहरदीवारी के भीतर उगे घास की चरकर रह रहा था। एसडीएम के निर्देश पर पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था किया गया। बताया गया कि जब गौशाला में सैकड़ो की संख्या में दुधारू समेत अन्य मवेशी हुआ करता था तब पशुओं के चारे के लिए पावर हाउस के पास वाली भूमि पर हरा चारा उगाया जाता था।जबकि हांथोचक से बिचली एवं गेंहू का भूसा लेकर संग्रह किया जाता था। इसके अलावे वारिसलीगंज बाजार से प्रति दुकान हर माह तथा रेलवे रैक प्वाइंट से नगदी चुंगी जमा होती थी जिससे पशुओं की सेवा करने वाले लोगो को म•ादूरी दिया जाता था। जबकि दूध बिक्री का पैसा गौशाला विकास के साथ ही धूम धाम से मनाया जाने वाला गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर दर्जनों मूर्तियां बनाई जाती थी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार