पीएम आवास में गड़बड़ी मामले में आवास सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी

वारिसलीगंज : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वाजिब लाभुक के नाम आवंटित राशि किसी अन्य को दे देने के मामले में बीडीओ के आवेदन पर संबंधित आवास सहायक के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर पंचायत अंतर्गत मसूदा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा कर दूसरे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य राशि ट्रांसफर करने के आरोपी आवास सहायक बीरू कुमार चौधरी समेत मसूदा निवासी रामबदन राय की पत्नी इंदू देवी के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

नाराज लोगों ने सड़क पर की धान की रोपनी यह भी पढ़ें
बीडीओ सत्यनारायण पंडित द्वारा वारिसलीगंज थाने को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मसूदा निवासी अजनसिया देवी को आवास निर्माण के लिए एक लाख तीस हजार रुपये मध्य ग्रामीण बैंक के खाते में हस्तांतरित किया गया था। परंतु आवास सहायक वीरू कुमार चौधरी और इंदु देवी के द्वारा गलत तरीके से लाभुक के खाते में हस्तांतरित होने वाला आवास निर्माण की राशि इंदु देवी के खाते में हस्तांतरित करवा दिया गया। कहा गया फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरीय अधिकारी को जानकारी दी गई। उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा फोन के माध्यम से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मिलने के बाद आवास सहायक और फर्जी लाभुक के विरुद्ध शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। बता दें कि पंचायतों में आवास सहायक की अनुशंसा पर सूचीबद्ध लाभुकों के चयन कर राशि बैंक खाते में भेजी जाती है। प्रखंड के अन्य पंचायतों में आवास योजना लाभुक को मिले भुगतान सहित सही लाभुक को योजना का लाभ मिला है या नहीं की जांच की गई। तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। जिसमें पंचायत के मुखिया, आवास सहायक सहित प्रखंड के मातहत अधिकारियों तक राशि का वारा न्यारा किया जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार